राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आहोर: तहसीलदार व विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी - आहोर तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय

आहोर में सामाजिक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस नहीं रखवाने पर आहोर तहसीलदार व विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं आहोर उपखण्ड में एक दिन में सर्वाधिक 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने बाद जिला प्रशासन ने यह एक्शन लिया है.

Ahor news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, आहोर न्यूज, जालोर न्यूज
तहसीलदार व विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

By

Published : Jul 6, 2020, 9:57 PM IST

आहोर (जालोर). जिले के आहोर उपखण्ड क्षेत्र के चांदराई गांव में एक साथ 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद आहोर उपखंड के तहसीलदार व विकास अधिकारी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करवाए जाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक चांदराई गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम हुआ था.

जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने कारण चौबीस लोग एक साथ संक्रमित हुए थे. वहीं चांदराई गांव में 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कदम उठाते हुए, आहोर उपखंड के तहसीलदार व पंचायत समिति के विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिनों में जवाब मांगा है.

जानकारी के अनुसार चांदराई गांव में कुछ दिन पहले बिना सोशल डिस्टेंस मेंटेन किये एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जिसके बाद यहां पर कोरोना का संक्रमण फैला है. इसी मामले को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आहोर तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय व आहोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

पढ़ें:सावन का पहला सोमवार: शिव भक्तों ने विद्वान आचार्यों के साथ किया महा रुद्राभिषेक

कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि चांदराई ग्राम में भारी संख्या में कोविड-19 सस्पेक्टेड केस पाए जाने पर 3 जुलाई को सैंम्पल पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों से सैंम्पल लेकर जांच की गई थी. उसके बाद 24 कोरोना संक्रमित लोग सामने आए हैं. जिसमें 8 साल से लेकर 70 साल तक के व्यक्ति शामिल हैं.

वहीं स्थानीय स्तर के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह मामला काफी बढ़ा है. वहीं जिले में कोरोना को लेकर भारत व राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस रखने के लिए कहा जा रहा है. स्थानीय स्तर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कर्मचारी भी गांवों में ध्यान रखते हैं, लेकिन चांदराई गांव में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई गई जिसके कारण इतने पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details