जालोर.राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत जारी गाइडलाइन में 3 मई तक आवश्यक जरूरत के सामान को छोड़कर अन्य प्रकार की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए है. बावजूद इसके शहर सहित जिलेभर के गांवों का बाजार खुला हुआ है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. सख्ती के तहत दुकाने बंद रखने की पालना नहीं करने पर जालोर शहर में कई दुकानें को सीज करने की कार्रवाई की गई.
जानकारी के अनुसार नगरपरिषद आयुक्त महिपाल सिंह और कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जालोर शहर के सदर बाजार, हरिदेव जोशी सर्किल, वन-वे रोड, बस स्टेण्ड और राजेन्द्र नगर का भ्रमण कर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं किए जाने पर दुकानों को सीज करने और मास्क नहीं पहनने पर चालान काटने की कार्रवाई की गई.
उन्होंने आमजन से वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने के साथ मास्क पहनने, दो गज की दूरी रखने और बिना जरूरत घर से नहीं निकलकर सुरक्षित रहने की अपील की.
पढ़ें-भाभी से शादी और प्रॉपर्टी हड़पने की लालच में रची मूकबधिर भाई के हत्या की साजिश