रानीवाड़ा (जालोर).राजस्थान में राज्य सरकार ने दिवाली के मौके पर कोरोना महामारी के मद्देनजर पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है. इसके बावजूद जालोर के रानीवाड़ा मेंपटाखों की बिक्री हो रही थी. बड़गांव कस्बे के होली चौक के पास एक दुकानदार पटाखे बेच रहा था. ऐसे में रानीवाड़ा पुलिस ने पटाखे बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार दुकानदार मुस्तफा बोहरा दुकान में पटाखे बेच रहा था. इसके बाद मुखबिर से सूचना मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस थाने से एएसआई जाकाराम, बड़गांव पुलिस चौकी प्रभारी किशोर सिंह और कांस्टेबल भरत कुमार ने दुकान में रखे पटाखे को बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.