राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : दुकान संचालक ने औचक निरीक्षण में जांच अधिकारियों को गुमराह कर गायब किया नकली घी - Sale of adulterated food in jalore

सांचौर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एक प्रतिष्ठान में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची. जिसमें जांच अधिकारी ने बताया कि दुकान संचालक ने टीम को गुमराह कर नकली घी छुपा दिया. लेकिन टीम फिर से कार्रवाई करेगी.

jalore news, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सांचौर न्यूज, adulterated food

By

Published : Nov 25, 2019, 10:24 PM IST

सांचौर (जालोर). सांचौर शहर में मिलावटी घी की बिक्री को लेकर आये दिन मिल रही शिकायतों के बाद में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घी की दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के एन के ट्रेंडिंग पर पहुंची. जहां पर मुनीम से घी के बारे में जानकारी पूछी गई तो उन्होंने दुकान में रखे घी के डिब्बों के अलावा घी का स्टॉक गोदाम में रखा होना बताया. जिसके बाद में टीम गोदाम के स्थान पर पहुंची, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला.

सांचौर में दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के एन के ट्रेंडिंग पर पहुंची तो पहले कुछ नहीं मिला. विभागीय टीम फिर उसी दुकान पर दोबारा पहुंची तो दुकान में रखे 8 नकली घी के डिब्बे गायब कर दिए गए. इस संबंध में दुकान में मौजूद दोनों लड़कों से पूछा गया तो उन्होंने उन डिब्बों को बेच देने की बात कही. लेकिन दुकान में टीम को किसी भी प्रकार को कोई बिल या कागज नहीं मिला. इस दौरान ब्लॅाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश सुथार, चिकित्सा अधिकारी डॅा. वासुदेव जोशी और पुलिस की टीम मौजूद रही.

यह भी पढे़ं. जालोर के सांचौर में कांग्रेस नेता की Facebook ID हैक, हैकर्स ने दोस्तों से मैसेंजर पर रुपए मांगे

जांच अधिकारी ओपी सुथार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सोमवार को जांच के दौरान दुकान संचालक ने टीम को गुमराह कर नकली घी छुपा दिया गया है. जिससे हमें सैम्पल लेने मे दिक्कत आई है. इसके लिए फिर कार्रवाई को अंजाम देंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अभी शादियों का सीजन चल रहा है. इसके चलते शहर में भारी मात्रा में नकली घी की खरीद फरोख्त होती है. जिससे क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. लेकिन विभाग कार्रवाई के नाम पर नाम मात्र की कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details