रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान सरकार ने गुरुवार देर रात 1 आईएएस और 14 आरएएस के तबादले किए हैं. इसके तहत जालोर के जसवंतपुरा में पुष्पा कंवर सिसोदिया की जगह शैलेंद्र सिंह उपखंड अधिकारी होंगे. जसवंतपुरा की उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया का तलाबदला पाली के मारवाड़ जंक्शन में कर दिया गया है. वहीं, मारवाड़ जंक्शन के उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह का तलादला जसवंतपुरा में किया गया है.
पढ़ें:प्रदेश में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए निगरानी तंत्र को मुस्तैद रखेंः मुख्य सचिव
बता दें कि सितंबर 2019 में राज्य सरकार ने जोधपुर जिले के फलोदी से पुष्पा कंवर सिसोदिया का तबादला जसवंतपुरा में किया था. पुष्पा कंवर सिसोदिया ने जसंवतपुरा उपखंड क्षेत्र में करीब 8 महीने से अधिक वक्त तक उपखंड अधिकारी के तौर पर बेहतरीन काम किया. साथ ही पुष्पा कंवर सिसोदिया ने जसवंतपुरा क्षेत्र की पहली महिला एसडीएम के रूप में काम करने का भी गौरव हासिल किया.
पढ़ें:कोटपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक, पेयजल सहित कई मसलों पर हुई चर्चा
वहीं, पुष्पा कंवर सिसोदिया ने कोरोना महामारी में भी कोरोना योद्धा तौर पर जोरदार काम किया. जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता देख पुष्पा कंवर सिसोदिया ने हिम्मत नहीं हारी और क्षेत्र में प्रभावी मॉनिटरिंग की. इसके चलते यहां कोरोना संक्रमण फैलने में थोड़ी कमी आई है.