राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः BSF की साइकिल रैली का सांचोर वासियों ने किया भव्य स्वागत - grand welcome

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में बीएसएफ के जवानों की साइकिल यात्रा ने शनिवार सुबह 11 बजे राजस्थान के सांचोर में प्रवेश किया. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

बीएसएफ की साइकिल रैली , BSF Cycle Rally, भव्य स्वागत, जालोर न्यूज, grand welcome, Jalore News,

By

Published : Sep 14, 2019, 8:06 PM IST

सांचोर(जालोर).राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष पर बीएसएफ के जवानों की 500 साइकिलिस्ट की साइकिल निकाली गई है. जिसने यात्रा करते हुए शनिवार को सुबह 11 बजे गुजरात बॉर्डर के थराद से राजस्थान बॉर्डर में प्रवेश किया.

सेवा संस्थानों ने बीएसएफ जवानों का किया भव्य स्वागत

जानकारी के अनुसार भारत सरकार के निर्देशानुसार बीएसएफ के करीबन 500 जवान 6 सितंबर को गुजरात के पोरबंदर से रवाना होकर 2 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगे. यह रैली पोरबंदर से रवाना होने के बाद 14 सितंबर को गुजरात बॉर्डर के थराद से होते हुए सांचोर पहुंची. जहां सत्यपुर क्लब द्वारा सुबह 11.30 बजे बॉर्डर पर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया.

बता दें कि कल्ब के सैकड़ों सदस्यों सहित सांचोर के हजारों लोगों ने पुष्प वर्षा कर भारत माता और जय हिंद के नारे लगाते हुए वीर जवानों का भव्य स्वागत किया. कल्ब की ओर से जूस, मिनरल वाटर, अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी. जिसके बाद रैली माखुपुरा स्थित बाबा रामदेव ट्रस्ट पहूंची. वहां भी रैली का भी भव्य स्वागत हुआ. बाबा रामदेव सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बाबा रामदेव जी की प्रतिमा भेंट कर सेना के अधिकारियों का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें : जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी

बाबा रामदेव सेवा संस्थान में भी सेना के जवानों के लिए भोजन, पानी, चाय और विश्राम करने की व्यवस्था की गई थी. वहीं माखुपुरा से 3 बजे रैली रवाना सच्चविहार पहुंची. जहां डिवाईन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर जवानों का स्वागत किया. तत्पश्चात रैली रवाना होकर सांचोर से 15 किलों मीटर दूर रणोदर पहुंचेगी. जहां पर ग्लोबल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड कॉलेज और राउमावि कपासियों की ढाणी में प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. जिसके बाद15 सितंबर को रैली बाड़मेर के लिए रवाना होगी.

गुजरात बॉर्डर से लेकर बाड़मेर बॉर्डर तक यातायात की व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग का जाब्ता भी तैनात रहेगा. वहीं प्रतिभागियों के लिए पेयजल व्यवस्था, मोबाईल, टॉयलेट, कुर्सियों की व्यवस्था जलदाय विभाग, विकास अधिकारी और नगर पालिका द्वारा की जाएगी.

1700 किलोमीटर की रहेंगी पूरी साइकिल रैली
सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडर पीके जोशी ने बताया कि पोरबंदर से दिल्ली तक की पूरी साइकिल यात्रा 1700 किलोमीटर की रहेगी. इस साइकिल रैली में सीमा सुरक्षा बल के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल, भारत तिब्बत सीमा बल, असम राइफल्स, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के करीब 500 से ज्यादा जवान भाग ले रहे हैं. वहीं विभिन्न रैंक के करीब 15 सेना के अधिकारी इस रैली का प्रबंधन देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तों को सात-सात साल की सजा, एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया

डीजीपी ने सांचोर वासियों का जताया आभार
सीमा सुरक्षा बल के डीजीपी गुरपाल सिंह ने संबोधित करते हुए सेना के जवानों के हुए भव्य स्वागत के लिए सत्यपुर क्लब, बाबा रामदेव सेवा संस्थान, उपखण्ड प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एप्पल स्कुल,गायत्री महाविद्यालय, हरिओम स्कुल, डिवाईन स्कुल सहित सांचोर की आम जनता का आभार प्रकट किया. इस मौके पर तहसीलदार पीताम्बर दास राठी, विकास अधिकारी तुलसा राम पुरोहित सहित सैकड़ों की संख्या में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details