राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के घर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था - Jalore-Sirohi Lok Sabha seat

जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के वाहन चालक के साथ मारपीट हुई थी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी.

कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के घर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

By

Published : May 23, 2019, 9:10 PM IST

जालौर.जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी और उनके वाहन चालक के साथ मतदान के दिन मारपीट हुई. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तरह सख्ती बरती. मतगणना को लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी.

कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के घर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के घर पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. मतगणना परिणाम के बाद देवासी मतगणना केंद्र से अपने घर मांडोली के लिए निकल गए थे. इसके बाद जालौर से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल का विजय जुलूस सांचोर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए देवासी के घर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी. साथ ही आरएसी के जवानों को तैनात किया गया. इस दौरान भीनमाल डीवाईएसपी हुकमाराम भी मौजूद रहे.

गौरतलब हो कि देवासी के साथ 29 अप्रैल को मतदान के दिन मारपीट की घटना हुई थी. इसमें उनके वाहन चालक नाथाराम को चोट आई थी. इसके बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क था. वहीं रानीवाड़ा विधानसभा में जिस जगह चुनाव के दौरान मारपीट हुई थी. वहां पर भी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details