जालोर. जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा कितनी बदहाल हो चुकी है, इसका अंदाजा पिछले दिनों एसडीएम की ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान कार्मिकों के गायब होने से ही मिल जाता है. जालोर के सांचोर उपखंड के सबसे बड़े अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. जिसके बाद सांचोर उपखण्ड अधिकारी ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जिला कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी को पत्र लिखकर अवगत करवाया है.
जानकारी के अनुसार यहां पिछले कुछ समय से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कुछ चिकित्सकों के अस्पताल समय के दौरान गैर हाजिर रहने व एक डॉक्टर के निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद सांचोर एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव ने बीते दो माह में अलग-अलग बार औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचा तो कई चिकित्सा कर्मी व चिकित्सक बिना जानकारी के अनुपस्थित पाए गए थे.
यह भी पढ़ें : जालोरः किसानों का सरकार से निवेदन, टिड्डी प्रभावित फसलों का जल्द दें मुआवजा