राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में सरपंचों ने विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य निजी कंपनियों को नहीं देने का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन - विद्युत लाइनों के रखरखाव

रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के सभी सरपंचों ने विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य निजी कंपनियों को नहीं देने का विरोध किया है. वहीं सभी सरपंचों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है.

sarpanches protested in raniwara
रानीवाड़ा में सरपंचों ने विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य निजी कंपनियों को नहीं देने का किया विरोध

By

Published : Jan 14, 2021, 5:20 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के सभी सरपंचों ने विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य निजी कंपनियों को नहीं देने का विरोध किया. वहीं सभी सरपंचों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि रानीवाड़ा उपखंड में विद्युत लाइनों के रखरखाव के कार्य करने का ठेका दिया गया है, जिससे एमआरटी किसानों के विद्युत कनेक्शनों की लाइनों में हो रही खराबी को समय पर दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.

कंपनी की ओर से पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नियुक्त नहीं किए गए हैं तथा विद्युत विभाग के कर्मचारी एमआरटी का बहाना बनाकर विद्युत लाइनों के खराबी को दुरुस्त करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इससे आमजन और किसान वर्ग बहुत परेशान हैं. वहीं उन्होंने बताया कि या तो विद्युत लाइनों के रखरखाव के लिए दिए गए ठेके को निरस्त किया जाए या एमआरटी के तहत पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नियुक्त करने के लिए निर्देशित कराएं.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम कर रहा राज्य निर्वाचन आयोग: डॉ. सतीश पूनिया

किसानों और आमजन के विद्युत लाइनों में आ रही खराबी को कम से कम 4 घंटे में दुरुस्त किया जाए. वहीं सभी सरपंचों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय पर उचित दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए, तो आने वाले दिनों में सरपंच संघ की ओर से प्रत्येक जीएसएस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details