रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के सभी सरपंचों ने विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य निजी कंपनियों को नहीं देने का विरोध किया. वहीं सभी सरपंचों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि रानीवाड़ा उपखंड में विद्युत लाइनों के रखरखाव के कार्य करने का ठेका दिया गया है, जिससे एमआरटी किसानों के विद्युत कनेक्शनों की लाइनों में हो रही खराबी को समय पर दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.
कंपनी की ओर से पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नियुक्त नहीं किए गए हैं तथा विद्युत विभाग के कर्मचारी एमआरटी का बहाना बनाकर विद्युत लाइनों के खराबी को दुरुस्त करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इससे आमजन और किसान वर्ग बहुत परेशान हैं. वहीं उन्होंने बताया कि या तो विद्युत लाइनों के रखरखाव के लिए दिए गए ठेके को निरस्त किया जाए या एमआरटी के तहत पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नियुक्त करने के लिए निर्देशित कराएं.