राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: महिला सरपंच के खिलाफ उठाई आवाज तो पति और देवर ने युवक पर किया जानलेवा हमला - sarpanch family attacked on youngman

जालोर के एक युवक का आरोप है कि सरपंच के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उसपर हमला किया गया है. हमलावर ने युवक पर लाठी- डंडे से वार किया और गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है. साथ ही आरोपियों की हथियार के साथ वाली फोटो वायरल हो रही है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

case on sarpanch family in jalore, सरपंच के परिवार ने किया युवक पर हमला

By

Published : Sep 13, 2019, 11:19 PM IST

जालोर. जिले के वणधर गांव में सरपंच रमीला श्रीमाली के परिवार के लोगों के दादागिरी का मामला सामने आया है. वणधर-चाटवाड़ा मार्ग पर कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है. युवक ने विकास कार्यों को लेकर युवक ने ग्राम सभा में सवाल उठाए थे. इसको लेकर सरपंच के परिवार वालों ने युवक पर जानलेवा हमला किया. इसको लेकर पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर, जांच प्रारंभ कर दी.

वणधर निवासी बगदाराम ने भीनमाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि 10 सितम्बर रात करीब 9 बजे वणधर चाटवाड़ा मार्ग पर एक होटल पर खड़ा था. जहां एक गाड़ी में सवार होकर कुछ युवकों ने वहां आकर जान लेवा हमला किया. रिपोर्ट में बताया कि हमलावरों के हाथ में लाठी, डंडे व पिस्तौल थी. हमलावारों ने गाड़ी को नुकसान पहुंचाया व मेरे पर पिस्तौल तान दी और फायर भी किया.

सरपंच के परिवार पर दादागिरी का आरोप

ये पढें: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 10 साल की सजा, 35 हजार का जुर्माना

बगदाराम ने रिपोर्ट में सरपंच पती दिनेश श्रीमाली, देवर विमल और नवीन पुत्र हसंराज श्रीमाली और साथ में तीन चार अज्ञात लोगो के उस पर हमला करने का आरोप लगाया है. साथ ही बगदाराम ने बताया कि उस पर सरपंच के ग्राम सभा में आवाज उठाने को लेकर जान लेवा हमला किया. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर गहनता से जांच कर रही है.

ये पढें:जयपुर पुलिस जल्द लगाएगी आईटीएमएस कैमरे, 760 प्वॉइंट पर लगाए जाएंगे 1850 कैमरे

आरोपियों के हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

सरपंच के परिवार के आरोपियों के हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. मगर अभी तक पुलिस की ओर से इसको लेकर कोई गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है. हवा में पिस्तौल लहराते हुए यह फोटो फैसबुक पर अपलोड किए हुए है. मामला दर्ज होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details