जालोर. जिले के वणधर गांव में सरपंच रमीला श्रीमाली के परिवार के लोगों के दादागिरी का मामला सामने आया है. वणधर-चाटवाड़ा मार्ग पर कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है. युवक ने विकास कार्यों को लेकर युवक ने ग्राम सभा में सवाल उठाए थे. इसको लेकर सरपंच के परिवार वालों ने युवक पर जानलेवा हमला किया. इसको लेकर पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर, जांच प्रारंभ कर दी.
वणधर निवासी बगदाराम ने भीनमाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि 10 सितम्बर रात करीब 9 बजे वणधर चाटवाड़ा मार्ग पर एक होटल पर खड़ा था. जहां एक गाड़ी में सवार होकर कुछ युवकों ने वहां आकर जान लेवा हमला किया. रिपोर्ट में बताया कि हमलावरों के हाथ में लाठी, डंडे व पिस्तौल थी. हमलावारों ने गाड़ी को नुकसान पहुंचाया व मेरे पर पिस्तौल तान दी और फायर भी किया.
ये पढें: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 10 साल की सजा, 35 हजार का जुर्माना