राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: सायला और सरनाऊ पंचायत समिति की 13 ग्राम पंचायतों में सरपंच और उप सरपंच निर्वाचित

जालोर में पंचायती राज चुनावों के प्रथम चरण का मतदान सोमवार को सम्पन्न हो गया. साथ ही मंगलवार को उप सरपंच के चुनाव भी हो गए हैं. इसमें 9 पंचायतों में उप सरपंच निर्विरोध और 4 पंचायतों में मतदान से उप सरपंच चुने गए हैं.

Jalore news, Sarpanch elected, Gram Panchayat election
सायला और सरनाऊ पंचायत समिति की 13 ग्राम पंचायतों में सरपंच और उप सरपंच निर्वाचित

By

Published : Sep 29, 2020, 8:38 PM IST

जालोर.जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत सायला पंचायत समिति की थलवाड़ और सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में सोमवार को सरपंच और मंगलवार को उप सरपंच के चुनाव सम्पन्न हुए. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सरपंच पद के लिए सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत में असंत कंवर सरपंच पद पर विजय हुई है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक कोटा में मिला, मुंबई और कर्नाटक में फैल गई थी सनसनी

इसी प्रकार सरनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजीव नगर में कैली देवी, सेडिया में लालाराम, दुगावा में कमीराम, सुरावा में खानसिंह, दातां में वीरा देवी, लाछीवाड़ में शोभाग कंवर, कुडा में महादेवाराम, पांचला में वीना देवी, सांकड़ में चुन्नी देवी, गुन्दाऊ में लीला देवी, सरनाऊ में ऐलची और मोखातरा में जय किशन सरपंच पद पर निर्वाचित हुए हैं. उप सरपंच के चुनाव में सरनाऊ पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध और 3 ग्राम पंचायत में निर्वाचन से उप सरपंच चुने गए है.

वहीं सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत में निर्वाचन से उप सरपंच चुना गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि उप सरपंच पद के लिए सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत में खेकी देवी 2 मत से विजय हुई है. इसी प्रकार सरनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजीव नगर में मीरा देवी पत्नी थानाराम विश्नोई, सेडिया में जवाहर सिंह, सुरावा में हरदानाराम, दातां में कालूराम पुत्र कानाराम, लाछीवाड़ में नेनू देवी, कुडा में गीता देवी, पांचला में इन्द्रा देवी, सांकड़ में डालू देवी और सरनाऊ में हेमा देवी उप सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई है.

यह भी पढ़ें-MBC आरक्षण मामले में कैबिनेट सब कमेटी का पुनर्गठन, बैंसला ने दिखाई आंख तो हिम्मत सिंह ने जताया आभार

वहीं दुगावा में सुश्री चम्पा चौधरी और संतोष को बराबर 5-5 मत प्राप्त होने पर ड्रा द्वारा सुश्री चम्पा चौधरी, गुन्दाऊ में ओम प्रकाश 3 मत और मोखातरा में भंवरी देवी 8 मत से विजय हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details