राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Paper Leak - ED का खौफ, सरपंच ने खुद को किया अलमारी में बंद, अस्पताल में भर्ती

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इन दिनों पेपर लीक के सरगना के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. इसके भय से आरोपी के पिता व सरपंच ने खुद को अलमारी में बंद कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Sarpanch Suresh Dhaka
सरपंच सुरेश ढाका

By

Published : Jun 6, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 12:17 PM IST

सांचौर (जालौर).द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर सांचौर में ईडी की एंट्री होने से पेपर लीक के आरोपियों में हड़कंप मच गया है. पेपर लीक मामले को लेकर सांचौर में ईडी की टीम ने सोमवार को सात जगहों पर एक साथ छापेमारी की. वहीं सांचौर के अचलपुर गांव में पेपर लीक मामले में सुरेश ढाका के घर पर भी छापा मारा. इसके अलावा मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण, भजनलाल घेतरवाल, रिडिया धोरा में सुरेश बिश्नोई, डीगांव में एनएसयूआई के निवर्तमान अध्यक्ष विकास मांजू, उदाराम जांगू और राजू ईराम के घर अलग अलग टीमों ने छापेमारी की. ईडी परिवार के लोगों से पूछताछ के साथ दस्तावेजों को खंगाल रही है. बता दें कि सुरेश ढाका अभी तक पुलिस की गिरफ्त ने नहीं आया है.

सुरेश ढाका के पिता हो गए बेहोश :ईडी की छापेमारी के डर से सुरेश ढाका के पिता और अचलपुर सरपंच मांगीलाल बिश्नोई ने स्वयं को कमरे में ही बनी अलमारी में बंद कर लिया. करीब आधा घंटा तक बंद रहने के चलते मांगीलाल बेहोश हो गए. ऐसे में उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. यहां ईडी की दो टीमों ने दबिश दी थी. संस्कृत स्कूल के हैड मास्टर सुरेश बिश्नोई के घर ईडी की दो टीमों ने सुबह आठ बजे छापा मारा. जिसके बाद सुरेश की मां की तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज करवाया गया. अभी तक ईडी की टीमें सुरेश बिश्नोई के घर के अंदर कार्रवाई कर रही है. वहीं सुरेश के पूरे परिवार को टीम ने घर में ही बंद कर रखा है.

क्या था पूरा मामला :24 दिसम्बर 2022 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के दिन बस में पेपर लीक का मामला सामने आया था. जिसके बाद उदयपुर पुलिस ने बस का पीछा कर उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में आरोपियों को धर दबोचा था. मौके पर ही ये सामने आया था कि अभ्यर्थी बस में ही बैठकर पेपर हल कर रहा था. उस पेपर को ओरिजिनल पेपर से मिलाया गया, तो कई प्रश्न मिले. इसके बाद बस सवार अभ्यर्थियों समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ेंRPSC Paper Leak Cases: बाबूलाल कटारा के सरकारी आवास पर ईडी की कार्रवाई, मनी लॉड्रिंग का शक

Last Updated : Jun 6, 2023, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details