राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में मतदान आज

जालोर की सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में सोमवार को मतदान होंगे. इसमें 37 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए मैदान में हैं. वहीं प्रशासन की ओर से मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

Jalore news, Gram Panchayat elections, Panchayati raj elections 2020
सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में चुनाव आज

By

Published : Sep 28, 2020, 4:48 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). पंचायत आम चुनाव के तहत जालोर में प्रथम चरण में पंचायत समिति सरनाऊ की 12 ग्राम पंचायतों में सोमवार को मतदान होंगे. सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 37 प्रत्याशी सरपंच के लिए मैदान में हैं. प्रशासन की ओर से भी मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

13 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

प्रथम चरण के दौरान सोमवार को सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में चुनाव हैं. इसमें दाता, दुगावा, कुड़ा, लाछीवाड़, मोखातरा, पांचला, राजीव नगर, सांकड़, सरनाऊ, सेड़िया, सुरावा और गुन्दाऊ जबकि सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत में चुनाव हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर के बाद अब उदयपुर के ऋषभदेव में हिंसा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

पंचायत चुनाव लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

पंचायती राज संस्थाओं के पंच और सरपंच के आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण के तहत पंचायत समिति सायला और सरनाऊ के लिए राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा राजेन्द्र प्रसाद शर्मा कार्यकारी निदेशक राजस्थान वित्त निगम जयपुर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा जालोर सर्किट हाउस के कमरा नम्बर एक में ठहरे हुए हैं. इनके दूरभाष नम्बर 02973-222122 है.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार की नाकामी के कारण आंदोलन हुआ हिंसकः सांसद अर्जुन लाल मीणा

प्रथम चरण चुनाव में सरनाऊ पंचायत समिति की गुन्दाऊ ग्राम पंचायत में सबसे अधिक 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि सरनाऊ, लाछिवाड़ और पांचला में दो-दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है. वहीं राजीव नगर सेड़िया, सुरावा, सांकड़, दाता, दुगावा और थलवाड़ में 3-3 और मोखतरा और कुड़ा में 4-4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details