रानीवाड़ा (जालोर). जिले में अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सरवाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब की 20 पेटियां बरामद की हैं. साथ ही अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त ईको कार को जब्त किया है.
दरअसल, पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया था. रविवार को गश्त के दौरान टीम को सरहद सुथाना गांव की नर्मदा नहर के पास एक ईको गाड़ी आती दिखी. पुलिस टीम को प्राइवेट वाहन में वर्दी देखते ही चालक गाड़ी को नहर के रास्ते वांक की तरफ लेकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस की टीम ने शक होने पर ईको गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान वाहन चालक और उसका साथी मौका पाकर वहां से फरार हो गए. जिनका काफी पीछा कर तलाश की गई, लेकिन आस-पास खेतों में घनी बाजरी की फसल होने से वो भागने में सफल रहे.