जालोर. जिले के सांचोर पुलिस थाने में एसडीएम ओम प्रकाश ने एक वकील पर राजकार्य में बाधा डालने, गाली-गलौच, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने समेत धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है. एसडीएम की रिपोर्ट पर सोमवार देर रात्रि करीब 11 बजे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सांचोर एसडीएम ओमप्रकाश चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि सोमवार सुबह अधिवक्ता सदराम विश्नोई ने एसडीएम कार्यालय में घुसकर राजकार्य में बाधा डाली. वहीं एसडीएम कार्यालय की टेबल पर पेपर वेट को जोर से मारा, जिससे कांच टूट गया. सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया. वहीं एसडीएम का आरोप है कि विश्नोई ने आवेश में आकर गाली-गलौच करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया एवं धमकी भी दी.
पढ़ें:Protest in Bikaner : बीकानेर में बंद, बवाल और पत्थरबाजी...पुलिस ने भांजी लाठियां