राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांचोर एसडीएम की शिकायत: वकील ने तोड़ा टेबल का कांच, गाली-गलौच कर दी धमकी - ETV Bharat Rajasthan News

सांचोर एसडीएम दफ्तर में वकील द्वारा तोड़फोड़ करने व उनके खिलाफ फैसला देने के चलते एसडीएम के साथ गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है. एसडीएम ने घटना को लेकर सांचोर थाने में मामला (Sanchore SDM complaint against advocate) दर्ज करवा दिया है.

Sanchore SDM, police complaint
सांचोर एसडीएम की शिकायत

By

Published : Jan 4, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 2:26 PM IST

जालोर. जिले के सांचोर पुलिस थाने में एसडीएम ओम प्रकाश ने एक वकील पर राजकार्य में बाधा डालने, गाली-गलौच, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने समेत धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है. एसडीएम की रिपोर्ट पर सोमवार देर रात्रि करीब 11 बजे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सांचोर एसडीएम ओमप्रकाश चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि सोमवार सुबह अधिवक्ता सदराम विश्नोई ने एसडीएम कार्यालय में घुसकर राजकार्य में बाधा डाली. वहीं एसडीएम कार्यालय की टेबल पर पेपर वेट को जोर से मारा, जिससे कांच टूट गया. सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया. वहीं एसडीएम का आरोप है कि विश्नोई ने आवेश में आकर गाली-गलौच करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया एवं धमकी भी दी.

सांचोर एसडीएम की शिकायत: वकील ने तोड़ा टेबल का कांच, गाली-गलौच कर दी धमकी

पढ़ें:Protest in Bikaner : बीकानेर में बंद, बवाल और पत्थरबाजी...पुलिस ने भांजी लाठियां

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह की है. मामला रात को करीब 11 बजे के बाद एसडीएम ने थाने पहुंचकर दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि किसी फैसले को लेकर एसडीएम व वकील के बीच तरकरार हो गई थी, जिसके बाद वकील ने बदसूलकी की. वकील सदाराम विश्नोई सांचोर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं.

पढ़ें:Rape Case in Jaipur: 19 वर्षीय युवती से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, बीच सड़क दो किशोरियों से जबरदस्ती

एसडीएम ओमप्रकाश ने बताया की राजस्व का मामला था. जिसमें फैसला उनके मन मुताबिक नहीं होने से नाराज होकर कोर्ट परिसर में अन्य वकीलों के साथ आकर अभद्रता की और उनके साथ गाली-गलौच की.

Last Updated : Feb 4, 2022, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details