राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांचौर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के 85 कार्टून किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - जालोर न्यूज

सांचौर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के पास से 85 कार्टून शराब के बरामद किए गए हैं.

Sanchore news, राजस्थान न्यूज
सांचौर में अंग्रेजी शराब के 85 कार्टून जब्त

By

Published : May 10, 2021, 7:19 AM IST

सांचौर (जालोर). सांचौर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के 85 कार्टून बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. वहीं पुलिस ने एक गेटवे गाड़ी को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सांचौर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब पर कार्रवाई की है. जिसमें उन्होंने 85 कार्टून शराब के बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने एक गेटवे गाड़ी को भी जब्त किया है. जानकारी के अनुसार जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह के सुपरविजन में सांचौर पुलिस थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई.

यह भी पढ़ें.हनुमानगढ़: ऑक्सीजन की कमी से मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टर धरने पर बैठे

पलादर सरहद में कार्रवाई करते हुए एक गेटवे गाड़ी में से अवैध अंग्रेजी शराब के 85 कार्टून बरामद कर एक आरोपी मोहनलाल पुत्र पांचाराम जाति विश्नोई निवासी महादेव नगर फागलिया पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अवैध शराब के खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details