सांचौर (जालोर). सांचौर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के 85 कार्टून बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. वहीं पुलिस ने एक गेटवे गाड़ी को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सांचौर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब पर कार्रवाई की है. जिसमें उन्होंने 85 कार्टून शराब के बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने एक गेटवे गाड़ी को भी जब्त किया है. जानकारी के अनुसार जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह के सुपरविजन में सांचौर पुलिस थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई.