जालोर. जिले के जसवंतपुरा क्षेत्र के सुंधा माता तलहटी में हनुमान आश्रम के संत रविनाथ के आत्महत्या प्रकरण में भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी सहित तीन लोगों के खिलाफ जसवंतपुरा थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद अभी तक गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले को 40 से ज्यादा घंटे गुजर जाने के बावजूद संत का अंतिम संस्कार रुका हुआ था. अब संत को आश्रम में समाधि देने पर सहमति बनी (Last rites of saint Ravinath in Jalore) है.
जानकारी के अनुसार हनुमान आश्रम के पास में भीनमाल के विधायक पूराराम चौधरी की जमीन आई हुई है. उसी जमीन में विधायक रिसोर्ट बनाने के लिए चार दिवारी बनवा रहे थे. इसी जमीन की गुरुवार को पैमाइस करवाई गई थी. उसके बाद से चारदिवारी के लिए विधायक द्वारा खाई खुदवाई गई थी. आरोप है कि इस चारदिवारी से आश्रम में जाने का रास्ता बंद हो जाएगा. इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार देर रात को संत रविनाथ ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद लगातार दलित समुदाय के लोग विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.