जालोर.यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के कारण हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंस (Indian Stranded In Ukraine) गए हैं. इनमें राजस्थान के भी सैंकड़ों (Rajasthani Trapped In Ukraine) छात्र है. युद्ध की जानकारी मिलने के बाद सांचौर क्षेत्र के कई परिवार चिंतित है. इन परिवारों के बच्चे यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए हुए है. अब परिजन इन बच्चो को वापस भारत लाने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं. लगातार हो रहे हमलों के बीच अब परिजन हर घंटे छात्रों से वहा के घटनाक्रम को लेकर अपडेट ले रहे हैं.
जालोर जिले के सांचौर के पांचला निवासी टिकमाराम चौधरी ने बताया कि उसका भतीज दिनेश पुत्र हीराराम चौधरी डेढ़ महीना पहले यूक्रेन के विनित्सीय शहर में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गया था. जिसके कारण पूरा परिवार चिंतित है. दिनेश ने बताया कि विनित्सिया में दो दिन से हालत खराब है. छात्र कॉलेज कैम्पस में फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर 120 भारतीय फंसे हुए हैं. लेकिन अभी तक सभी पूरी तरह से सुरक्षित है, सभी छात्र जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ना चाहते हैं.