राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरटीओ ने काटा स्कूटी चालक का सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान - राजस्थान ताजा खबर

जालोर के बागरा में आरटीओ ने स्कूटी चालक का सीट बेल्ट नहीं लगे होने का एक हजार रुपये का चालान काट दिया. जिसके बाद अब पीड़ित ने अजीब चालान की शिकायत जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से लेकर सीएमओ तक की है. पीड़ित ने आरटीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Bagra RTO action, corrupt action of RTO in Jalore
आरटीओ ने काटा स्कूटी चालक का सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान

By

Published : Dec 18, 2020, 11:01 PM IST

जालोर.जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर बागरा गांव में परिवहन निरीक्षक ने स्कूटी चालक का सीट बेल्ट नहीं लगाए होने का चालान काट दिया. जिसके बाद पीड़ित ने इस अजीब चालान की शिकायत सीएमओ तक की है.

शिकायतकर्ता भागीरथ राम ने बताया कि वह जालोर से भीनमाल की तरफ जा रहा था. इस दौरान बागरा के पास कुछ लोगों के साथ आरटीओ खड़ी थी. एक युवक ने गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उन्होंने अपनी स्कूटी को साइड में किया और पूछा तो युवक ने आरटीओ मैडम के पास भेज दिया. जिसके बाद मैडम के पास गया तो उन्होंने बदतमीजी से बात करते हुए गाड़ी के कागजों की जांच की. इस दौरान पास में खड़े एक व्यक्ति ने 500 रुपये की डिमांड की तो उसने देने से मना कर दिया. जिसके बाद मैडम ने कहा कि एक हजार रुपये का गाड़ी का चालान बनता है. आप कोर्ट में भरोगे या यहीं पर रसीद कटवाओगे.

चालान

पढ़ें-नागौर में ACB की कार्रवाई, कनिष्ठ सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

इस पर पीड़ित ने पूछा कि किस वजह से चालान बनाया है तो उन्होंने धौंस दिखाते हर गाड़ी सीज करने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित ने 2 हजार की नोट दी तो 1500 रुपये काट कर एक हजार की रसीद व चालान की कॉपी थमा दी. जिसके बाद चालान में देखा तो सीट बेल्ट नहीं लगाया होने के कारण चालान काटा गया.

ऐसे में मैडम से वापस बात करनी चाही तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पीड़ित भागीरथ ने जिला स्तर से लेकर सीएमओ तक आरटीओ के अजीब चालान को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details