रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के छवि चित्र का विमोचन किया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक के किशनलाल जोशी, विद्या भारती के अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी, घुमंतू जाति जिला संयोजक देवीलाल, खंड कार्यवाहक कालू सिंह, अधिवक्ता मोहनलाल, खंड विस्तारक भाणाराम और बाबूलाल मौजूद रहे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक के खण्ड विस्तारक भाणाराम ने बताया कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर क्षेत्र में व्यापक संपर्क कार्यक्रम तय कर सामाजिक समरसता का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. साथ ही किशनलाल जोशी ने कहा कि, महर्षि वाल्मीकि का जीवन अत्यंत प्रेरणास्पद और आदर्श का रहा है. श्रेष्ठ संस्कारों के निर्माण में सबसे बड़ा सहयोग महर्षि वाल्मीकि का रहा है. उन्होंने रामायण के सभी पात्रों का आदर्श श्रेष्ठ जीवन चरित्र प्रस्तुत किया है.