रानीवाड़ा (जालोर).जालोर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत ‘अपना खेत अपना काम’ योजना में रानीवाड़ा पंचायत समिति में 68 कार्यों के लिए 142.8 लाख रुपयों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं.
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में अपना ‘खेत अपना काम’ योजना से संबंधित पंचायत समिति और विभागों के की ओर से तैयार किए गए तकनीकी अनुमानों व तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसार लाभार्थी की सहमति अनुसार वहन करने हेतु कन्वर्जेन्स के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति में 68 कार्यों के लिए 142.8 लाख रूपयों की राशि की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं.
उक्त स्वीकृत राशि में से प्रत्येक लाभार्थी को 10 हजार रुपये कन्वर्जेन्स की राशि के रूप में वहन करनी होगी. उन्होंने बताया कि, स्वीकृति के तहत भूमि सुधार, मेडबंदी और केटल शेड निर्माण कार्य, समतलीकरण व भूमिगत टांका निर्माण कार्य करवाए जाएंगे.