राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर के रानीवाड़ा भारी बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार ढही - समाजसेवी गोविंद रावल

जालोर के रानीवाड़ा खुर्द गांव में कच्चे मकान की दीवार गिर गई. गनीमत रही की परिवार के सदस्य तेज गर्मी में बाहर सो रहे थे. लेकिन मकान गिरने से अब परिवार के पास रहने तक का ठिकाना नहीं बचा है.

जालोर की खबर, मकान की दीवार गिरी, Jalore news, Social worker Govind Rawal

By

Published : Sep 14, 2019, 12:11 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा खुर्द गांव में कच्चे मकान की दीवार गिर गई. बता दें कि परिवार के सदस्य तेज गर्मी में बाहर सो रहे थे इसलिए कोई दुर्घटना नहीं हुई. वहीं परिवार के मुखिया उकाराम पुत्र लसुराम भील ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे घर की दीवार गिर गई. इससे घर पूरी तरह से खुल गया है. सामान बिखर गया है और आधे से ज्यादा टूट गया है.

बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरी

उन्होनें यह भी बताया कि अब उनके परिवार के पास रहने तक का ठिकाना नहीं बचा हैं. सवेरे पांच बजे के समय गिरी दीवार में कोई हताहत नहीं हुआ. यदि दिन के समय दीवार गिरती तो घर के सदस्यों के साथ नुकसान हो सकता था.

पढ़ें- जालोर : रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में 15 यात्री जख्मी

वहीं मकान की दीवार गिरने की सूचना मिलते ही रानीवाड़ा खुर्द सरपंच पोपटलाल रावल और समाजसेवी गोविंद रावल मौके पर पहुँचे. साथ ही परिवार के मुखिया उकाराम भील ने सरपंच पोपटलाल रावल को स्थिति से अवगत कराते हुए सहायता राशि की मांग की. रानीवाड़ा खुर्द सरपंच पोपटलाल रावल ने गांव के उकाराम भील को सरकारी योजनाओं के माध्यम से सहायता करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details