रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा खुर्द गांव में कच्चे मकान की दीवार गिर गई. बता दें कि परिवार के सदस्य तेज गर्मी में बाहर सो रहे थे इसलिए कोई दुर्घटना नहीं हुई. वहीं परिवार के मुखिया उकाराम पुत्र लसुराम भील ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे घर की दीवार गिर गई. इससे घर पूरी तरह से खुल गया है. सामान बिखर गया है और आधे से ज्यादा टूट गया है.
उन्होनें यह भी बताया कि अब उनके परिवार के पास रहने तक का ठिकाना नहीं बचा हैं. सवेरे पांच बजे के समय गिरी दीवार में कोई हताहत नहीं हुआ. यदि दिन के समय दीवार गिरती तो घर के सदस्यों के साथ नुकसान हो सकता था.