जालोर: जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के मीठी बेरी गांव के पास दो वाहन आपस में भिड़ (Road Accident In Jalore) गए. जिसके बाद लग गई. इस आग में सब्जी से भरी आयशर गाड़ी के चालक मनीष की जिंदा जलने से मौत (One among 2 Drivers burnt alive) हो गई. हादसा गुरुवार देर रात को नेशनल हाइवे 68 पर हुआ. आग इतनी भयानक थी कि दमकल बुला कर काबू पाया गया.
मीठीबेरी के पास देर रात को तीन बजे सब्जी से भरी आयशर और मिट्टी से ट्रेलर के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें आयशर ट्रक का चालक जिंदा जल गया. चितलवाना पुलिस के थानाधिकारी खमाराम ने बताया कि रात को सूचना मिली की हाइवे पर दो ट्रकों के बीच आमने सामने हुई भिड़ंत के बाद ट्रक में आग लग गई है. जिसके बाद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सांचौर नगर पालिका से दमकल मंगवाकर आग पर काबू पाया गया.