जालोर.सांचोर थाना क्षेत्र के विरोल गांव के पास देर रात एक सड़क हादसे में 2 लोगों को दर्दनाक मौके पर मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 6 लोग गंभीर घायल हो गए.
जालोर: डंपर ने मारी पिकअप को टक्कर, हादसे में 2 की मौत...6 घायल - जालोर में सड़क हादसा
जालोर में डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर घायल है.
घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद सांचोर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. जहां गंभीर घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. सांचोर थाने में कार्यरत एएसआई किशन लाल ने बताया कि डंपर राजस्थान से गुजरात की तरफ जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से गुरुवार की रात को भीषण टक्कर हो गई.
बाड़मेर के सेड़वा के पास आलू तले के रहने वाले हैं सभी मृतक
जिसमें पिकअप में सवार आलू का तला पुलिस थाना सेड़वा के रहने वाले जुमा खान और शहीदा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिकअप में सवार 6 जने गंभीर घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद सांचोर पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.