राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुंडावर और आहोर पंचायत समिति के सरपंच और पंच पदों के आरक्षण के लिए निकाली गई लॉटरी - jalore news

मुंडावर में सरपंच और पंच पदों के आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई. उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने कहा कि सरपंचों और पंचों के पदों की लॉटरी निष्पक्ष तरीके से निकाली गई है. यादव ने पंचायत चुनाव निष्पक्ष और भय मुक्त करवाने की बात कही है.

Alwar News, lottery drawn for sarpanch, सरपंचों और पंचों की लॉटरी, मुंडावर न्यूज
पदों के आरक्षण के लिए निकली लॉटरी

By

Published : Dec 18, 2019, 11:48 PM IST

मुंडावर (अलवर).आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को मुंडावर उपखंड कार्यालय में सरपंच और पंच के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली गई. इस दौरान पहले मुंडावर पंचायत समिति की 48 ग्राम पंचायतों के सरपंचों की और उसके बाद 498 वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई.

पदों के आरक्षण के लिए निकली लॉटरी

उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने कहा कि मंगलवार को सरपंचों और पंचों की लॉटरी निकाली गई है. जिसमें पूरी निष्पक्षता के साथ सबके सामने लॉटरी निकाली गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव कराएंगे. आमजन से अपील है कि किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत हो तो हमें बताएं. जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके. वहीं पहले एससी, एसटी और उसके बाद जनरल केटेगरी की लॉटरी निकाली गई. इसमें 5 सीट एससी महिला, 5 सीट एससी महिला, 1 सीट एसटी, सामान्य महिला 14 और सामान्य पुरुष 13 तो 5 ओबीसी महिला और 5 ओबीसी पुरुष शामिल हैं.

यह भी पढ़ें. अलवरः महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर अश्लील मैसेज भेजा, आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान उपखंड अधिकारी सुनिता यादव, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. लॉटरी निकालने के दौरान सैकड़ों लोग और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

सरपंचों और वार्ड पंचों के पदों के आरक्षण के लिए निकाली गई लॅाटरी

आहोर में पंचायती राज आम चुनाव 2020 के तहत पंचायत समिति के सरपंचों और वार्ड पंचों के पदों के आरक्षण के लिए बुधवार को 10 बजे तहसील सभागार हॉल में लॉटरी निकाली गई. जिसमें आहोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम प्रशान्त शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत आहोर पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंचों और वार्डपंचों के पदों के आरक्षण के लॅाटरी निकाली गई.

पदों के आरक्षण के लिए निकली लॉटरी

जिसमें आरक्षित सीटों के अनुसार सामान्य महिला के लिए पांचोटा, थांवला, उम्मेदपुर, रायथल, शंखवाली, रामा, दयालपुरा, चुंड़ा, अगवरी, अजीतपुरा, पादरली सीट आरक्षित की गई. वहीं सामान्य पुरूष सीट के लिए भाद्राजून, बिठुडा, चवरछा, कवलां, नोसरा, पावटा ,रोडला, भुति, सेदरिया बालोतान, वलदरा की सीट आरक्षित की गई है. ओबीसी महिला सीट के भोरडा, सुगालिया जोधा, बांकली, पुरुष हेतु सीट डोडियाली, आहोर, भंवरानी है.

यह भी पढ़ें. केंद्र सरकार और टिड्डी नियंत्रण दल की लापरवाही के कारण बर्बाद हुई किसानों की फसल, प्रशासन मौन

साथ ही एसटी महिला चान्दराई, आईपुरा और पुरुष एसटी सीट में बाला, कवराडा, घाणा है. एससी महिला सीट के लिए वेडिया, काम्बा, हरजी, बावड़ी और एससी पुरुष सीट के लिए भैंसवाड़ा, नोरवा, चरली, निम्बला, गुड़ा बालोतान पंचायत सीट आरक्षित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details