सांचौर (जालोर). जिले के लाछड़ी गांव में गुरुवार सुबह 10 बजे एक 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. बच्चे को निकालने के लिए एसडीआरएफ की तरफ से राहत व बचाव का काम जारी है. बच्चे तक नली के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. एसडीआरएफ ने खाने के लिए रस्सी के सहारे बच्चे तक बिस्किट और पीने के लिए पानी की बोतलें पहुंचाई हैं. बोरवेल में फंसे बच्चे के विजुअल भी सामने आए हैं. जिनमें बच्चा सुरक्षित नजर आ रहा है.
पढ़ें: जालोर में 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, राहत एवं बचाव कार्य शुरू
शाम 6 बजे तक बच्चा पूरी तरह से बोरवेल में सुरक्षित है. एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाये हुए हैं और बच्चे से बात करने की कोशिश भी कर रहे हैं. ऊपर से आवाज लगाने पर बच्चा रिस्पांस भी कर रहा है. बोरवेल कच्चा होने की वजह से बच्चे को बाहर निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घटनास्थल पर पूरा गांव उमड़ आया है. सभी बच्चे की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.