राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव - rajasthan news in hindi

जालोर जिले के भीनमाल उपखण्ड इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित लोगों में पिता और उसका एक बेटा और एक बेटी शामिल है. जानकारी के मुताबकि तीनों कुछ दिन पहले मुंबई लौटे थे.

Bhinmal news, कोरोना पॉजिटिव
एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 21, 2020, 3:57 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में आंकड़ा 100 को भी पार कर गया है. वहीं भीनमाल क्षेत्र के जूनीबाली के एक ही परिवार के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें पिता, पुत्र और बेटी शामिल हैं. यह तीनों कुछ दिन पूर्व मुंबई से आये थे, इधर भीनमाल के लाखणी गांव में भी एक युवक पॉजिटिव मिला है ये युवक भी कुछ दिन पहले मुंबई से आया था.

कोरोना पॉजिटिव में अधिकांश प्रवासी:
भीनमाल उपखण्ड सहित जालौर जिले में देखा जाए तो कोरोना पॉजिटिव की संख्या में अधिकतम प्रवासी है जो कुछ दिन पूर्व ही जालौर जिले में देश के विभिन्न राज्यों से प्रवेश किया है. जालौर जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मिले आंकड़ों में अधिकतम संख्या प्रवासियों की है.

35 हजार 931 लोगों की हुई स्क्रीनिंग:
चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा घर-घर दस्तक देकर स्क्रीनिंग कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. 579 टीमों द्वारा जिले में सर्वे कर 35 हजार 931 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भिजवाये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बालिका शिक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दिए 42.78 करोड़, खातों में हो रहा Transferred

भीनमाल शहर में 2 कोरोना पॉजिटिव :
देखा जाए तो भीनमाल शहर में अभी तक 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं भीनमाल के आसपास मरीजों की संख्या अधिक है. प्रतिदिन भीनमाल के आस पास कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं भीनमाल के पास रानीवाड़ा उपखण्ड में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details