राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: 266 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - corona positive

जालोर जिले में रविवार को 266 संदिग्ध लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 193 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 2 लोगों की मौत हो गई है. जिलेभर में कोरोना के 17,280 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 15,448 सैंपल नेगेटिव आए हैं.

jalore news,  rajasthan news,  corona virus in jalore,  corona virus case in jalore,  corona update in jalore,  corona positive
266 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई

By

Published : Jun 14, 2020, 7:23 PM IST

जालोर.जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 193 पहुंच गए हैं. जिसमें दो कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 17,280 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए हैं. जिसमें से 15,448 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे थे. शनिवार को 8 कोरोना के नए मरीज सामने आए थे, लेकिन रविवार का दिन जिले के लिए राहत भरा रहा. रविवार को जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज से 267 कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आई.

266 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1 सैम्पल रिजेक्ट हो गया है. सीएमएचओ डॉक्टर गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में अब तक 17,280 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए हैं. जिसमें से 15,448 सैम्पल नेगेटिव आए हैं. वहीं 193 लोग कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है.

पढ़ें:धौलपुर में कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस, 1 डॉक्टर और 3 पुलिसकर्मी भी शामिल

अभी 670 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि जिले में रविवार को 545 टीमों द्वारा 8 हजार 958 घरों का सर्वे कर 21 हजार 172 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों ने वापस गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार के दिए निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने रविवार को आहोर ब्लॉक में भ्रमण कर कंटेनमेंट जोन एवं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया और सुधार के निर्देश दिए. डॉ. देवल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आहोर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरणा, बादनवाड़ी, गोदान एवं भूति का निरीक्षण कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे कार्य व महामारी के दौरान आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने हेतु की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. कंटेंनमेंट जोन में विभाग द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग, सैंपलिंग एवं क्वॉरेंटाइन कार्यो का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details