जालोर.रानीवाड़ा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कस्बे में यातायात प्रभारी हेड कांस्टेबल गणपतलाल विश्नोई और हेड कांस्टेबल भवानी सिंह राठौड़ ने वाहनों के रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए. यातायात प्रभारी हेड कांस्टेबल गणपतलाल विश्नोई ने लोगो को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाना चहिए. तथा नाबालिग बच्चों को वाहन हाथ में नहीं देने की हिदायत दी.
वहीं यातायात प्रभारी ने ट्रैक्टर ट्रोली, पानी टैंकरो, उट लारी के रिफ्लेक्टर लगाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी. वहीं खास तौर पर बाईक चालकों को बाईक चलाते समय मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करते की सीख दी. यातायात प्रभारी हेड कांस्टेबल गणपतलाल विश्नोई ने कहां कि रात को ऐसे वाहन, जिनके पीछे लाइट या इंडिकेटर नहीं होने के कारण दुर्घटना घटित होती है.