राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special: किसानों की राहत पर सरकार ने खींचे हाथ, अब नहीं मिलेगी बिजली बिल पर 833 रुपए की सब्सिडी

गहलोत सरकार ने कृषि कनेक्शन वाले बिजली बिलों पर मिलने वाली 833 रुपए की छूट को बंद कर दिया है. जिससे हजारों किसानों को मिलने वाली करोड़ों रुपए की राहत अधर में लटक गई है. अकेले जालोर जिले में 65 हजार किसानों को साल में 32.50 करोड़ की सब्सिडी मिलती थी. जिसपर सरकार कुंडली मार कर बैठ गई है.

rebate on electricity bills,  rebate on electricity bills closed,  electricity bill
बिजली बिलों पर मिलने वाली 833 रुपए की सब्सिडी पर सरकार ने मारी कुंडली

By

Published : Aug 28, 2020, 10:13 PM IST

जालोर.भारत कृषि प्रधान देश है. वर्तमान में किसानों के आर्थिक हालात सबसे खराब है. एक तरफ कर्ज का बोझ है तो दूसरी तरफ सरकार भी किसानों को इससे उभारने के लिए कोई प्रयास करती नजर नहीं आ रही है. किसानों की आत्महत्या की खबर भी न्यू नॉर्मल बन कर रह गई है. सरकारों को चाहिए कि वो किसानों को कृषि संबंधित सहायता उपलब्ध कराए. चाहे वो आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराना हो या उनको अलग-अलग सब्सिडी देकर राहत प्रदान करना.

जालोर जिले में 65 हजार किसानों को बिजली बिलों पर मिलने वाली छूट बंद

राज्य में कृषि कनेक्शनों वाले प्रत्येक बिजली बिल पर पहले किसानों को 833 रुपए की छूट मिलती थी, लेकिन इस छूट पर राज्य सरकार ने एक साल से कुंडली मार रखी है. जिसके कारण किसानों को मिलने वाली करोड़ों की राहत राशि अधर में झूल रही है. पहले किसानों को कहा गया कि बिजली के बिलों में डीबीटी छूट की राशि आप जमा करवा दें, बाद में आपको राशि वापस मिल जाएगी, लेकिन एक साल से ज्यादा समय हो गया है, जमा करवाई हुई रकम किसानों को वापस नहीं मिली है. अब सरकार ने यह छूट ही बंद कर दी है.

पढ़ें:Special : धौलपुर के बेशकीमती साड़ियों का कुटीर उद्योग कोरोना की चढ़ा भेंट, 1000 महिला श्रमिकों का रोजगार खत्म

जिले के 65 हजार किसानों को झटका

जालोर जिले में कुल 371174 बिजली के कनेक्शन हैं. जिनमें से 280729 घरेलू कनेक्शन हैं. वहीं, 65 हजार के करीब कृषि कनेक्शन और 25 हजार औद्योगिक कनेक्शन हैं. आसान भाषा में समझें तो अकेले जालोर जिले के 65 हजार कृषि कनेक्शन पर हर बिल के साथ मिलने वाली 833 रुपए की छूट अब बंद हो गई है. हर दो महीने में एक बार बिजली का बिल आता है. उस हिसाब से एक कनेक्शन पर साल में 6 बार बिजली का बिल आता है. प्रत्येक बिल पर 833 रुपए की छूट के हिसाब से देखें तो सालभर में 5000 रुपए की छूट मिलती थी. जो अब बंद हो गई है.

32 करोड़ से अधिक की सब्सिडी रोकी

जिले में 65 हजार कृषि कनेक्शन हैं. अगर सालाना एक बिल पर 5 हजार रुपए की छूट मान कर चलें तो कुल 32 करोड़ 50 लाख रुपए की सब्सिडी के माध्यम से मिलने वाली छूट किसानों को बंद हो गई है. ये राशि अकेले जालोर जिले की है. पूरे प्रदेश की बात करें तो सब्सिडी के तहत किसानों को मिलने वाली छूट सैंकड़ों करोड़ों में पहुंच जाएगी. साथ ही पहले दो महीने में एक बार बिजली का बिल आता था. जो अब हर महीने आ रहा है. जिससे किसानों को प्रत्येक बिल के साथ अतिरिक्त जितने भी शुल्क होते हैं वो अब किसानों को साल में 12 बार भरने पड़ रहे हैं.

पढ़ें:Special: स्मार्ट सिटी योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अजमेर का JLN अस्पताल

बिजली की दरों में बढ़ोतरी

सरकार की तरफ से कहा गया था कि बिजली बिलों की दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. साथ ही 8 घंटे बिजली देने की बात कही गई थी. लेकिन अब 1 साल से बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. किसानों का आरोप है कि बिजली भी समय से नहीं आती है. किसान छोगाराम चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि सरकार की तरफ से किसानों को कोई छूट नहीं दी जा रही है और जो छूट दी जा रही थी उसको भी बंद कर दिया गया है. किसानों के पास बीज खरीदने तक के पैसे नहीं हैं. विजलेंस की टीम बिजली के कनेक्शन काट रही है.

जहां किसानों की माली हालात पहले से ही खराब थी. कोरोना ने किसानों की आर्थिक कमर और तोड़ दी. उनके पास ना तो बीज के पैसे हैं ना ही बिजली बिल भरने के. प्रदेशभर में लगातार किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार की तरफ से लगातार किसानों के हितों की अनदेखी उनको कर्ज के दलदल में धकेल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details