रानीवाड़ा (जालौर). निकटवर्ती रानीवाड़ा खुर्द के सरपंच पद के लिए हुए उप चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में पोपटलाल रावल 110 वोटों से विजयी रहे. इस उप चुनाव में कुल वोट 3520 में से 2539 वोट पड़े. जिनमें पोपटलाल को 1287 एवं अंतर कंवर को 1177 व प्रकाश कुमार 56 व नोटा के खाते में 19 वोट पड़े. उल्लेखनीय हैं कि रानीवाड़ा खुर्द के सरपंच कृपाल सिंह का निधन हो गया था. जिसके बाद करीब 6 महीने तक उप सरपंच राजूसिंह परिहार ने ही कार्यकाल संभाला.
इसके बाद रानीवाड़ा खुर्द सरपंच पद के लिए उप चुनाव के तहत रविवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन व पुलिस की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए थे. वहीं नव निर्वाचित सरपंच पोपटलाल रावल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यह जीत मेरी नहीं है, रानीवाड़ा खुर्द गांव की जीत है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी योजना गांव के पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना एंव गांव का सर्वागींण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है.
सूरजगढ़ में पति-पत्नी सहित 4 प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में होने से रोचक रहा मुकाबला
सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले की सूरजगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 12 के सदस्य के लिए रविवार को मतदान हुआ. पंचायत समिति के वार्ड 12 का यह उप चुनाव इस बार काफी रोचक रहा. भाजपा प्रत्याशी बलवान सिंह का उनकी पत्नी चंद्रकला के अलावा दो अन्य निर्दलीयों ओमप्रकाश व राजेश गोदारा के साथ मुकाबला है. पंचायत समिति के काकोड़ा और अगवाना खुर्द पंचायत में करीब साढ़े आठ हजार मतदाता है. मतदान के लिए बनाए गए 7 मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह तो मतदान की रफ्तार धीमी रही.