भीनमाल (जालोर). रावणा राजपूत युवा महासभा की ओर से भीनमाल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग के गैंगरेप प्रकरण के आरोपितों को कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में बताया गया है कि आरोपितों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को जान से मारने की भी कोशिश की. पीड़िताओं का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और प्रकरण में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी न्यायोचित है.
उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पीड़िता को न्याय देकर आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की. इस मौके महासभा के अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह, छैलसिंह भाटी, नारायणसिंह परिहार, तेजपालसिंह, मालमसिंह डाबी, शैतानसिंह, सुमेरसिंह, विरेन्द्र सिंह परिहार, भोपाल सिंह और कैलाशसिंह, शैतान सिंह, कैलाश सिंह, मालमसिंह, यशपाल सिंह, मनोहर, लालसिंह, लक्ष्मणसिंह समेत दर्जनों समाज के लोग मौजूद रहे.