राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: ETV BHARAT के कैमरे पर देखिए राशन डीलर की अवैध वसूली का LIVE वीडियो - Ration dealers are recovering from villagers

कोरोना संकट काल के बीच एक तरफ जहां सरकार लोगों तक निःशुल्क राशन पहुंचाने की कवायद में जुटी है. वहीं, राशन डीलर ग्रामीणों से राशन के बदले वसूली करने में जुटे हैं. रानीवाड़ा के रूपवाटी गांव में ईटीवी भारत ने एक राशन डीलर को ग्रामीणों से पैसे लेते हुए अपने कैमरे में कैद किया है. देखिए वसूली का LIVE वीडियो...

राशन डीलर की वसूली का LIVE वीडियो,  Recovery of ration dealer from villagers
ग्रामीणों से राशन डीलर की वसूली

By

Published : May 7, 2020, 6:36 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).राजस्थान में कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क घर-घर राशन सामग्री पहुंचाने के लिए राशन डीलरों को आदेश दिए गए हैं. लेकिन राशन डीलर ग्रामीणों से सुविधा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने पूरे मामले का खुलासा किया.

राशन डीलर की वसूली का LIVE वीडियो

ग्रामीणों की शिकायत के बाद पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत रानीवाड़ा उपखंड के रूपावटी खुर्द गांव पहुंचा. जहां राशन डीलर के वसूली का खेल चल रहा था. इस पूरे मामले में यह बात सामने निकल कर आई है कि राशन डीलर खुलेआम गरीबों से राशन वितरण पर पैसे ले रहा है.

इसके अलावा यह बात भी सामने आई कि तुलाई कांटा में राशन डीलर की ओर से गड़बड़ी कर प्रति उपभोक्ता को ढाई किलो कम राशन दे रहा था. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

पढ़ें-SPECIAL: ठेलों का रेला, जानिए आखिर कैसे राजसमंद में आई सब्जी बेचने वालों की 'बाढ़'

प्रति उपभोक्ता 20 रुपये की वसूली

कोरोना संकट के बीच सरकार के निर्देश पर गरीब और अभावग्रस्त लोगों को निःशुल्क राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है. लेकिन यह योजना सरकारी कारिंदों के लालच की भेंट चढ़ रही है. बुधवार को क्षेत्र के रूपावटी खुर्द में अभावग्रस्त लोगों को उनके घरों तक राशन का वितरण किया जा रहा था. इस दौरान ग्रामीणों से सुविधा शुल्क के नाम पर 20 रुपए प्रति उपभोक्ता वसूले जा रहे थे.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की. लेकिन कोई भी सरकारी कारिंदा मौके पर नहीं पहुंचा. वहीं, ग्रामीण उकाराम ने आरोप लगाया कि राशन डीलर 20 रुपए प्रति उपभोक्ता ले रहा है. यही नहीं तुलाई करने पर यह भी सामने आया कि उसकी तुलाई की मशीन में भी गड़बड़ी थी. जिससे प्रति उपभोक्ता ढाई किलो तक राशन कम मिल रहा था.

पढ़ें-SPECIAL: कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूती से लड़ रही हैं आशा सहयोगिनियां, कड़ी धूप में भी कर रही घर-घर सर्वे

अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. वहीं, गृहिणी शारदा देवी ने बताया कि राशन वितरण के लिए गाड़ी पहुंची थी. इस दौरान 20 रुपए राशन पहुंचाने के नाम पर लिए गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई. लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और ना ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा.

इस मामले में जब ईटीवी भारत ने राशन डीलर से बात की तो उसने पैसे लेने की बात से इंकार कर दिया. राशन डीलर ने कहा कि जो लोग अपने साथ कट्टे नहीं ला रहे हैं. उनसे 20 रुपये लिए गए हैं. वहीं, रानीवाड़ा SDM से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला अभी प्रकाश में लाया गया है. इसकी जांच करवाई जाएगी और जिसके लिए प्रवर्तन निरीक्षक को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details