राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: अस्थाई बंदी गृह से भागे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 60 घंटों में दबोचा

जालोर राजकीय स्वास्थ्य केंद्र के अस्थाई जेल के शौचालय से एक दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने 60 घंटों के अंदर ही आरोप को गुजरात से दबोच लिया है.

Jalore news, rape accused arrested
जालोर के बंदी गृह से फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2020, 10:26 AM IST

जालोर. जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय अस्पताल में बनी अस्थाई जेल में शौचालय की जाली तोड़कर एक दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने फरार हुए दुष्कर्म के आरोपी दानाराम को 60 घंटों के अंदर गुजरात के जेतड़ा से गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी को सांचोर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद जालोर के राजकीय अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए लेकर गए. जहां उसे अस्थाई जेल में रखा गया था. इस दौरान दीपावली के मौके को देखते हुए आरोपी राजकीय अस्पताल में बनी अस्थाई जेल के शौचालय की जाली को तोड़कर फरार हो गया. आरोपी के भागने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन फानन में नाकेबंदी करके आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया.

यह भी पढ़ें.बाड़मेर: नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दंपति गिरफ्तार

जिसके बाद मामले को गंभीरता को देखते हुए एसपी श्याम सिंह ने एडिशनल एसपी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में टीमों का गठन करके आरोपी की तलाश शुरू की. इस दौरान तकनीकी और मुखबिर की सूचना पर दानाराम पुत्र मोहनराम जाति भील निवासी बेरड़ी पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर को फरार होने के करीबन 60 घंटों के अन्दर लाखनी (गुजरात) के पास जेतड़ा से दस्तयाब किया.

उन्होंने बताया कि बंदी दानाराम को प्रकरण संख्या 480, धारा 143, 341, 323, 363, 366, 394, 354 भादसं. व 7/8 पाेक्सो एक्ट पुलिस थाना सांचाेर में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद 12 नवम्बर काे अस्थायी बंदीगृह में जमा करवाया गया. जिसके बाद 15 नवम्बर को शाैचालय की जाली ताेड़कर फरार हो गया था. ऐसे में कोतवाली थाने में जाली तोड़कर फरार होने का मामला दर्ज करवाया था. उसी मामले में आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details