राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटों में चोरी की वारदात का खुलासा

जालोर की रानीवाड़ा थाना पुलिस ने 24 घंटों में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करने की बात कबूल ली है. साथ ही चोरी किया गया सामान भी पुलिस के हवाले कर दिया है.

रानीवाड़ा पुलिस, जालोर रानीवाड़ा न्यूज, 24 घंटों में चोरी का खुलासा, Ranivada police, Jalore Ranivada news, theft revealed in 24 hours
रानीवाड़ा पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया चोरी का मामला

By

Published : May 21, 2020, 2:47 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा शहर में 17 मई की रात को एक किराने की दुकान में हुई चोरी की वारदात का रानीवाड़ा पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में एएसआई जाकाराम, हेड कॉन्स्टेबल सांवलाराम, कांस्टेबल नानजीराम, धारासिंह, हनुमानराम, पप्पूराम, पालु और पुलिस वाहन चालक दिनेश कुमार शामिल थे.

थानाधिकारी मिट्ठू लाल ने बताया कि, 18 मई को हिरपुरा निवासी आम्बाराम पुत्र हीराराम चौधरी ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में अपनी किराने की दुकान में चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के निर्देशानुसार क्षेत्र में बढ़ रही चोरी और नकबजनी की वारदातों को रोकने के लिए थानाधिकारी मिट्ठू लाल के नेतृत्व में एक थाना स्तरिय टीम का गठन किया गया. जिसने मात्र 24 घंटों में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए नाट कॉलोनी में रहने वाले मफाराम पुत्र भुपत राम को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःफर्जी राशन कार्ड से गरीबों के नाम पर उठाया जा रहा गेहूं, रसद विभाग ने दिए जांच के आदेश

जब उससे पूछताछ की गई तो उसने चोरी करने की बात कबूल ली है. साथ ही चोरी किया गया सामान भी पुलिस के हवाले कर दिया है. हालांकि, पुलिस को अभी और भी वारदातों के सामने आने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए पुलिस ने मुलजिम मफाराम को एक दिन के पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details