रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा शहर में 17 मई की रात को एक किराने की दुकान में हुई चोरी की वारदात का रानीवाड़ा पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में एएसआई जाकाराम, हेड कॉन्स्टेबल सांवलाराम, कांस्टेबल नानजीराम, धारासिंह, हनुमानराम, पप्पूराम, पालु और पुलिस वाहन चालक दिनेश कुमार शामिल थे.
थानाधिकारी मिट्ठू लाल ने बताया कि, 18 मई को हिरपुरा निवासी आम्बाराम पुत्र हीराराम चौधरी ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में अपनी किराने की दुकान में चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के निर्देशानुसार क्षेत्र में बढ़ रही चोरी और नकबजनी की वारदातों को रोकने के लिए थानाधिकारी मिट्ठू लाल के नेतृत्व में एक थाना स्तरिय टीम का गठन किया गया. जिसने मात्र 24 घंटों में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए नाट कॉलोनी में रहने वाले मफाराम पुत्र भुपत राम को गिरफ्तार किया है.