रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्याज की बोरियों के नीचे छुपाकर लेकर जा रहे अवैध शराब के 143 कार्टून बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त किया है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है.
रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी मिट्ठूलाल लाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली था कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक भीनमाल से रानीवाड़ा की तरफ आ रहा है. जिस पर रानीवाड़ा पुलिस थाना के मुख्य गेट के सामने नाकाबंदी की गई. थोड़ी देर बाद भीनमाल की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवाकर पुलिस ने गहनता से तलाशी ली. इस दौरान ट्रक में रखी प्याज की बोरियों के नीचे अलग-अलग ब्रॉड के राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 143 कार्टून पाए गए. जिस पर उक्त शराब को परिवहन बाबत अनुज्ञापत्र और परमिट के बारे में चालक को पूछा तो अपने पास किसी प्रकार का लाईसेंस या परमीट होना से मना कर दिया. जिस पर अवैध शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया.