रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा पुलिस ने कस्बे के गरबा चौक पर जुआ खेल रहे जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए 4 जुआरियों को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 81 हजार 720 रुपये बरामद किया है. जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिह निर्देशानुसार और पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-अनलॉक 3.0 : केंद्र के बाद राज्य सरकार आज जारी करेगी गाइडलाइन, ये नियम रहेंगे बरकरार
जानकारी के अनुसार थानाधिकारी मिट्ठू लाल को मुखबीर से रानीवाड़ा कस्बे के गरबा चौक पर जुआ खले जाने की सूचना मिली थी. इस पर हेड कांस्टेबल बगदाराम पुलिस मय जाब्ता के साथ गरबा चौंक पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने जुआरियों पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से जुआ सामग्री, ताश के पत्ते और 81 हजार 720 रुपये जब्त किया.