रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली सप्लाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और जालोर के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर यह मांग की है.
जिले के रानीवाड़ा विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने पत्र में मांग की है कि रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को खेती के लिए बिजली दिन में सप्लाई किए जाने की मांग की है.विधायक देवल ने लिखा कि मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की मंशा है कि किसानों को दिन के समय ही कृषि विद्युत की आपूर्ति की जाए तो फिर रात के समय में बिजली देकर किसानों को क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है.
देवल ने पत्र में बताया है कि विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गांव लाछीवाड, सुरावा, वासन देवडान, पांचला आदि के किसानों ने शिकायत की है कि कृषि विद्युत तीन पारियों में दी जा रही है और वो भी रात को 3 बजे आती है. जिससे किसानों को पूरी रात जागकर बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है.