राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : रानीवाड़ा विधायक देवल की मांग- खेती के लिए किसानों को दिन में ही दी जाए बिजली - jodhpur electricity distribution corporation Limited

जालोर के रानीवाड़ा से विधायक नारायण सिंह देवल ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और जालोर के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर मांग की है कि विधानसभा क्षेत्र के किसानों को खेती के लिए बिजली दिन के समय ही दी जाए. देवल का कहना है कि क्षेत्र के किसानों को रात 3 बजे बिजली सप्लाई की जा रही है. जिसके चलते किसानों को पूरी रात जागकर बिजली का इंतजार करना पड़ता है.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jalore news, rajasthan news
नारायण सिंह देवल ने लिखा जालोर अधीक्षण अभियंता को पत्र

By

Published : Nov 20, 2020, 6:27 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली सप्लाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और जालोर के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर यह मांग की है.

जिले के रानीवाड़ा विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने पत्र में मांग की है कि रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को खेती के लिए बिजली दिन में सप्लाई किए जाने की मांग की है.विधायक देवल ने लिखा कि मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की मंशा है कि किसानों को दिन के समय ही कृषि विद्युत की आपूर्ति की जाए तो फिर रात के समय में बिजली देकर किसानों को क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है.

देवल ने पत्र में बताया है कि विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान गांव लाछीवाड, सुरावा, वासन देवडान, पांचला आदि के किसानों ने शिकायत की है कि कृषि विद्युत तीन पारियों में दी जा रही है और वो भी रात को 3 बजे आती है. जिससे किसानों को पूरी रात जागकर बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है.

दूसरी ओर जसवन्तपुरा सहायक अभियंता के क्षेत्राधीन आने वाले गांव उचमत, वाडा पादर, बिकनवास, चेकला, जाविया, कीबला, कलापुरा, पावटी, डोरडा आदि के किसानों ने भी बार-बार ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या आने और बिजली सुबह 4 बजे आने संबंधी शिकायत की है.

साथ ही किसानों ने विधायक देवल को यह भी अवगत कराया कि आस-पास सघन वन क्षेत्र होने के कारण कई बार रात के समय जंगली भालूओं की ओर से ग्रामीणों पर हमला भी हुआ है, जिससे हमेशा जनहानि की आशंका बनी रहती है.

पढ़ें:माउंट आबू में कड़ाके की ठंड... तापमान 2 डिग्री पहुंचा

इन सब परिस्थितियों को देखते हुए विधायक देवल ने अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, जोधपुर डिस्कॉम से पत्र के जरिए मांग की है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को दिन के समय में ही बिजली दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दी जाने वाली कृषि विद्युत आपूर्ति की साप्ताहिक विस्तृत रिपोर्ट भी विधायक कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details