राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा विधायक ने SDM को लगाई फटकार, बोले- हमें बुलाने के लिए आपको डर लगता है कि कहीं Transfer न हो जाए - submitted memorandum to SDM

रानीवाड़ा विधायक देवल ने उपखंड पर सभी विभागों पर लंबे समय से मॉनिटरिंग नहीं होने को लेकर रानीवाड़ा एसडीएम को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि हमें बुलाने के लिए आपको डर लगता है कि कहीं ट्रांसफर ना हो जाए.

रानीवाड़ा विधायक देवल, जालोर न्यूज, jalore latest news, Raniwada MLA Deval, रानीवाड़ा एसडीएम को लगाई फटकार

By

Published : Nov 20, 2019, 12:50 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम के पास पहुंचे. जहां उन्होंने रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया. इस दौरान विधायक देवल ने रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को जमकर फटकार लगाई.

रानीवाड़ा विधायक ने एसडीएम को लगाई फटकार

विधायक देवल ने एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को कहा कि हमें बुलाने के लिए आपको डर लगता है कि कहीं ट्रांसफर ना हो जाए. आपको बता दें कि रानीवाड़ा उपखंड के सभी विभागों पर लंबे समय से मॉनिटरिंग नहीं हो रही है और विभागीय अधिकारी भी सही ढंग से कार्य नहीं कर रहे, जिसे लकेर विधायक नाराज थे.

विधायक देवल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. रानीवाड़ा में भाजपा का विधायक है, इसलिए आप भाजपा के विधायक को नहीं बुलाते हो, क्योंकि आपको इस बात का डर है कि कहीं आपकी ट्रांसफर ना हो जाए.

यह भी पढे़ं : एक लड़की ऐसी भी! पहले खुद को बाल विवाह की कैद से मुक्त करवाया, अब कर रही RAS की तैयारी

वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक देवल ने एसडीएम को कहा कि सही ढंग से सभी विभागों पर मॉनिटरिंग की जानी चाहिए. हर महीने में एक मीटिंग रखी जाए. उस मीटिंग में विधायक को भी बुलाया जाए ताकि, सभी मिलकर जनता का समय पर काम करवा सकें. विधायक ने कहा कि सही मॉनिटरिंग होगी, तभी काम जल्दी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details