रानीवाड़ा (जालोर).भीनमाल क्षेत्र के एक गांव में अपने घर पर साे रही दाे नाबालिग चचेरी बहनाें का शनिवार रात को चार युवकों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद इन बच्चियों काे एक स्थान पर ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया. बाद में आराेपी इन दाेनाें काे रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजपुरा गांव की पहाड़ियाें पर फेंक कर फरार हाे गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों नाबालिगों को भीनमाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उनका उपचार जारी है.
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल मंगलवार को भीनमाल के भूपेन्द्र हॉस्पिटल में जाकर परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना के बारे में विस्तार जानकारी ली. विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि रानीवाड़ा, जिस देश में नारी को पूजा जाता है और मां का रूप मानकर नवरात्री के दिनों में कन्या पूजन किया जाता है, उसी नवरात्री के दिनों में जालोर जिले के सबसे बड़े तीर्थस्थल सुन्धा माता मंदिर क्षेत्र के एक गांव में दो बालिकाओं के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना मन को झकझोरने वाली है. ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले चाहे किसी भी समाज, धर्म या जाति के लोग हों, वो इंसान ना होकर इंसानियत के नाम पर कलंक हैं.