रानीवाड़ा (जालोर). 18 अक्टूबर को बेमौसम हुई बरसात ने जिले में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था. जिसको लेकर रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने बुधवार को राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र लिखकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
कृषि मंत्री को लिखे पत्र में विधायक नारायण सिंह देवल ने बताया कि, रानीवाड़ा क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश से रानीवाड़ा क्षेत्र के किसानों की करोड़ों रुपए की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिनमें प्रमुख रूप से बाजरा, तिल, मूंग, मोठ और मूंगफली की फसलें शामिल हैं. बारिश के कारण फसलें बर्बाद होने से क्षेत्र के किसान सदमें में हैं. अगले महीने नवंबर में दीपावली और अन्य बड़े त्योहार आ रहे हैं. लेकिन बारिश रूपी प्राकृतिक आपदा ने किसानों के चेहरे से त्यौहारों की खुशी छीन ली है.