रानीवाड़ा (जालोर).नर्सेज भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने पत्र लिखा है. इस पत्र में चयनित 12 हजार नर्सेज को अविलंब नियुक्ति प्रदान करने के आदेश जारी करने कि मांग की है.
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना जैसी भयानक महामारी का प्रकोप जारी है और स्वास्थ्य विभाग में बहुलता में पद खाली है. जिससे इस कोरोना जैसी महामारी में स्वास्थ्य विभाग को जूझना पड़ रहा है. वहीं वर्तमान में प्रदेश में तीव्र गति से फैल रही महामारी कोरोना के कारण प्रदेश की जनता को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चयनित नर्सेज कर्मियों को तुरंत प्रभाव से नियुक्ति प्रदान कर कार्य ग्रहण करवाने की मांग की है. ताकि महामारी से बचाव और इलाज में विभाग को पर्याप्त जनशक्ति उपलब्ध हो सकें.