रानीवाड़ा (जालोर).कलेक्टरहिमांशु गुप्ता के निर्देश पर रानीवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न सरकारी विद्यालयों और कार्यालयों में अनियमितताएं देखने को मिली. साथ ही कई संस्थानों में तो ताले लटके नजर आए. वहीं, निरीक्षण के बाद उन्होंने लापरवाह सरकारी अधिकारियों और कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया है.
बता दें कि, विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने राप्रावि आमपूरा का निरीक्षण किया तो, वहां एक अध्यापक गैर हाजिर पाया गया. साथ ही शेष मौजूद अध्यापकों के परिचय पत्र और उपस्थिति का विवरण बोर्ड पर अंकित नहीं मिला. राउमावि आजोदर का निरीक्षण करने पर 13 अध्यापक गैर हाजिर पाए गए. जबकि, तीन अध्यापक पेड़ के नीचे बैठे दिखे. वहीं, परिसर में साफ-सफाई के भी पुख्ता इंतजाम देखने को नहीं मिले. राउप्रावि मेडक कलां में 5 शिक्षक गैर हाजिर मिले. इस विद्यालय में नरेन्द्र कुमार और प्रियंका रोलन बिना सूचना के तीन दिन से गैर हाजिर हैं और भारती मीणा तीन महीने से छुट्टी पर गई हुई हैं. साथ ही स्कूल परिसर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई मिली. इसके अलावा राउमावि जोड़वास विद्यालय में 14, राउप्रावि वडलूर में 5 और रउमावि जाखडी में 3 शिक्षक गैर हाजिर मिले. इस तरह सरकारी स्कूलों में बड़ी तादात में शिक्षकों की गैर हाजिरी चिंता का सबब बनता जा रहा है.
इसी तर्ज पर विकास अधिकारी ने जल ग्रहण विभाग के कार्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में सहायक अभियंता जेठाराम सहित पूरा स्टॉफ गैर हाजिर मिला. साथ ही मूवमेंट रजिस्टर भी खाली दिखा. कस्बे में स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में हमेशा की तरह आज भी ताला नजर आया. ऐसे ही हाल ब्लॉक सांख्यिकी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विभाग का नजर आया.