रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के भवरिया गांव में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए रानीवाड़ा पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, सोमवार को गुजरात के डूगडोल के रहने वाले प्रवीण ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि, इन 6 लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए रानीवाड़ा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.