राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा पुलिस ने मारपीट मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार - रानीवाड़ा न्यूज

रानीवाड़ा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों लोगों पर एक युवक के साथ मारपीट का आरोप है. चारों ने गुजरात के डूगडोल के रहने वाले प्रवीण के साथ मारपीट की थी.

रानीवाड़ा पुलिस, Ranivada police, jalore news
रानीवाड़ा पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2020, 11:22 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के भवरिया गांव में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए रानीवाड़ा पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रानीवाड़ा पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि, सोमवार को गुजरात के डूगडोल के रहने वाले प्रवीण ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि, इन 6 लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए रानीवाड़ा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें.जयपुर: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर मंडल के खिलाफ आयकर कर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

थानाधिकारी मिट्ठू लाल ने बताया कि, भवरिया के रहने वाले चारों आरोपी धारसीराम, सवसीराम, बलवंताराम, राजुराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रानीवाड़ा थाना अधिकारी के सुपर विजन में थाना स्तर पर टीम गठित कर बाकी बचे आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details