रानीवाड़ा (जालोर). जिले की रानीवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जालेरा गांव के पास नाकाबंदी कर 26 हजार 775 लीटर मिलावटी डीजल बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने एक टैंकर को जब्त कर एक आरोपी को भी गिफ्तार किया है.
बता दें कि, जिले में अवैध पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में पुलिस की एक टीम गठित की गई. जिसने मुखबिर से अवैध पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर जालेरा कलां सरहद पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान पुलिस को मंडार से सांचौर की तरफ से एक टैंकर आता दिखाई दिया. जिसे रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें 26 हजार 775 लीटर मिलावटी डीजल भरा हुआ मिला. साथ ही चालक के पास से डीजल परिवहन करने का कोई परमिट भी नहीं था.