रानीवाड़ा (जालोर).जिले की रानीवाड़ा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने13 अक्टूबर को एक होटल के बाहर एक युवक फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 13 अक्टूबर को रानीवाड़ा कस्बे में स्थित पुरोहित होटल में पांच युवक खाना खाने आए थे. खाना खाते समय आपसी कहासुनी को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया. उस दौरान विवाद को देख होटल मालिक ने सभी युवकों को होटल से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पुरोहित होटल के सामने एक युवक पर बाकी बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान युवक एक गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर मामला की जांच शुरू की.
ये भी पढ़ेंःजालोरः पंचायत चुनाव में मफाराम माली की ऐतिहासिक जीत, 2172 वोटों से मारी बाजी
जिसते तहत रानीवाड़ा पुलिस को सूचना मिली की फायरिंग करने वाले बदमाश जाखड़ी नदी पर घूम रहे हैं. जिसपर पुलिस ने हमलावरों का पीछा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस दौरान एक बदमाश फरार हो गया. रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी मिट्ठू लाल ने बताया कि भोपाल सिंह जाखड़ी, अर्जुन बागरी रतनपुर, दशरथ मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, चौथा बदमाश प्रेमपाल सिंह फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.