राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा पुलिस ने होटल के बाहर फायरिंग करने वाले 3 बदमाशों को दबोचा, 1 अब भी फरार - रानीवाड़ा में कोरोना के केस

जालोर की रानीवाड़ा पुलिस ने 13 अक्टूबर को फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया.

रानीवाड़ा पुलिस ने होटल के बाहर फायरिंग करने वाले 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2020, 10:06 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले की रानीवाड़ा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने13 अक्टूबर को एक होटल के बाहर एक युवक फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 13 अक्टूबर को रानीवाड़ा कस्बे में स्थित पुरोहित होटल में पांच युवक खाना खाने आए थे. खाना खाते समय आपसी कहासुनी को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया. उस दौरान विवाद को देख होटल मालिक ने सभी युवकों को होटल से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पुरोहित होटल के सामने एक युवक पर बाकी बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान युवक एक गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर मामला की जांच शुरू की.

ये भी पढ़ेंःजालोरः पंचायत चुनाव में मफाराम माली की ऐतिहासिक जीत, 2172 वोटों से मारी बाजी

जिसते तहत रानीवाड़ा पुलिस को सूचना मिली की फायरिंग करने वाले बदमाश जाखड़ी नदी पर घूम रहे हैं. जिसपर पुलिस ने हमलावरों का पीछा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस दौरान एक बदमाश फरार हो गया. रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी मिट्ठू लाल ने बताया कि भोपाल सिंह जाखड़ी, अर्जुन बागरी रतनपुर, दशरथ मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, चौथा बदमाश प्रेमपाल सिंह फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रानीवाड़ा कस्बे में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव..

रानीवाड़ा क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को भी रानीवाड़ा कस्बे में रहने वाले सात व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जिसको लेकर रानीवाड़ा का प्रशासन और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी ने निलाली रैली

रानीवाड़ा (जालोर). प्रदेश सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान चला रखा है. जिसके तहत शुक्रवार को रानीवाड़ा में उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल के निर्देशन में कोरोना जागरूकता रैली निकाली. जिसमें लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details