राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: 8 दिन तक चलाया जाएगा रैंडम सैंपलिंग अभियान - random sampling campaign

जालोर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए जिला कलेक्टर ने 8 दिन के लिए रैंडम सैंपल कलेक्ट करने के लिए शिविर लगाने के आदेश दिए हैं. इस अभियान के तहत सोमवार को 149 लोगों के रैंडम सैंपल कलेक्ट किए गए.

random sampling campaign,  random sampling campaign in jalore
8 दिन तक चलाया जाएगा रैंडम सैंपलिंग अभियान

By

Published : Aug 10, 2020, 10:58 PM IST

भीनमाल (जालोर).कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने रैंडम सैंपलिंग के आदेश दिए हैं. इसके लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. जो 8 दिन तक चलेगा. जिसके तहत सोमवार को शहर के क्षेमंकरीमाता सर्किल, खारी रोड, कोर्ट के पास शिविर लगाकर 149 लोगों के रैंडम सैंपल लिए गए.

बीसीएमओ डॉ. दिनेश बिश्नोई ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोविड-19 को लेकर 8 दिवसीय रैंडम सैंपल शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत 149 लोगों के रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सैंपलिंग और कोविड-19 की गाइडलाइन के पालना के लिए अपील की जा रही है.

पढ़ें:भरतपुर में कोरोना से पुलिसकर्मी की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

सोमवार को 578 सैंपल की रिपोर्ट आई. जिसमें 6 नए कोरोना केसों की पुष्टि हुई. वहीं 572 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सोमवार को पॉजिटिव आए लोगों में से 2 जालोर शहर, 1 बगासडी, 1 सांचौर, 1 गुंदाऊ, एवं 1 सायला के रहने वाले हैं. जिले में अब तक 60593 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 57092 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में कोरोना के कुल केस 1260 पहुंच गए हैं. सोमवार को 14 लोगों ने कोरोना से रिकवर किया. जिसके बाद जिले में 70 एक्टिव केस बचे हैं. जिले में 532 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 352 घरों का सर्वे कर 23 हजार 238 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

जिले के सूरतगढ़ में सोमवार को 2 कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए. एक कोरोना पॉजिटिव वार्ड 37 और दूसरा वार्ड नंबर 41 का रहने वाला है. दोनों कोरोना पॉजिटिव रोगी बिजली विभाग में टैक्निकल पद पर कार्यरत हैं, जो प्रतिदिन बस से लूणकरणसर ड्यूटी पर जाते थे. बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि एक पॉजिटिव रोगी 31 जुलाई को लूणकणसर से सूरतगढ़ घर पर आया था. वहीं, दोनों पॉजिटिव रोगियों के 8 अगस्त को सरकारी अस्पताल में रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए बीकानेर भिजवाए थे. बीसीएमओ ने बताया कि कर्मचारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों को फायरब्रिगेड कार्यालय के निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना केयर वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details