रानीवाड़ा (जालोर).रक्षाबंधन रानीवाड़ा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों के हाथों में राखियां बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने बहनों को उपहार देने के साथ उनकी रक्षा करने का वचन दिया.
सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शास्त्रों के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे के बाद रक्षाबंधन करने का मुहूर्त था. रक्षाबंधन को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते बाजार में रौनक कम रही. इसके बावजूद लोगों में काफी उत्साह देखा गया. पुरोहितों ने घर-घर जाकर यजमानों को रक्षा सूत्र बांधा. घरों में विशेष पकवान बनाकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई.
वहीं, पंडितों ने यजमानों को रक्षासूत्र भी बांधा. रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी. इसके बाद भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनके दीर्घ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. भाइयों ने बहनों को आजीवन रक्षा करने का वचन दिया. साथ ही बहनों को उपहार भी दिए. घर-घर में विशेष पकवान बनाए गए. मंदिरों में पूजा अर्चना कर राखी बांधी गई.