राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद भी चार साल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का रूका पैसा नहीं मिल रहा : मोहम्मद यासीन चढ़ा

राजस्थान पथ परिवहन निगम में सेवा देने के बाद रिटार्यड हुए कर्मचारियों को उनके हक का पैसा सरकार ने अबतक नहीं दिया है. इन बकाया पैसों की मांग को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी कई बार धरना प्रदर्शन और परिवहन मंत्री से भी मिल चुके हैं लेकिन अबतक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ है.

By

Published : Mar 6, 2020, 11:41 PM IST

राजस्थान पथ परिवहन निगम, jalore news
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिल रहा पैसा

जालोर. राजस्थान पथ परिवहन निगम में सेवा देकर रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को उनके हक का पैसा पिछले चार साल से नहीं मिल रहा है. उनके पैसों पर सरकार कुंडली मार कर बैठी हुई है. इसी मांग को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी कई बार धरना प्रदर्शन और परिवहन मंत्री से मिल चुके है, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिल रहा पैसा

ये बात आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्प्लाईज एसोसिएशन की जिला बैठक में जिलाध्यक्ष मोहम्मद यासीन चढ़ा ने कहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को रोडवेज की समस्याओं को लेकर कई बार ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया है. पिछली 4 फरवरी को परिवहन मंत्री और निगम के मुख्य प्रबंधक से वार्ता भी हुई थी. जिसमें रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों के बकाया पैसों का जल्द भुगतान करने सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है.

पढ़ें-जालोर : राज्य कर्मचारियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

उन्होंने बैठक में बताया कि राजस्थान पथ परिवहन निगम में जगह-जगह कंडम और खटारा गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जिसके कारण 2 हजार नई बसे खरीदने, 7वें वेतन आयोग को लागू करने, रोडवेज में नई भर्ती करने, रोडवेज बस स्टेशन से निजी बसों का स्टेशन 2 किमी दूर स्थापित करने और ठेकेदार रणवीर सिंह की ओर से कर्मचारियों के रोके गए पैसे दिलवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details