जालोर. राजस्थान पथ परिवहन निगम में सेवा देकर रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को उनके हक का पैसा पिछले चार साल से नहीं मिल रहा है. उनके पैसों पर सरकार कुंडली मार कर बैठी हुई है. इसी मांग को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी कई बार धरना प्रदर्शन और परिवहन मंत्री से मिल चुके है, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
ये बात आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्प्लाईज एसोसिएशन की जिला बैठक में जिलाध्यक्ष मोहम्मद यासीन चढ़ा ने कहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को रोडवेज की समस्याओं को लेकर कई बार ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया है. पिछली 4 फरवरी को परिवहन मंत्री और निगम के मुख्य प्रबंधक से वार्ता भी हुई थी. जिसमें रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों के बकाया पैसों का जल्द भुगतान करने सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है.