राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद के लिए सरकार ने शुरू किया पंजीकरण, 18 नवंबर से शुरू होगी खरीद - जालोर न्यूज

राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद को लेकर पंजीकरण शुरू कर दिया है. आगामी 18 नवंबर से जिले के 7 केंद्रों में मूंगफली की खरीद शुरू हो जाएगी. इस बार राज्य सरकार ने मूंगफली का समर्थन मूल्य 5275 रखा है. वहीं, एक किसान अधिकतम 2500 किलो मूंगफली समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा.

Jalore news, rajasthan news
समर्थन मूल्य पर 18 नवंबर से शुरू होगी मूंगफली की खरीद

By

Published : Nov 3, 2020, 12:02 AM IST

जालोर. जिले में समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण रविवार एक नवंबर से शुरू किए जा चुके हैं. जबकि 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद शुरू हो जाएगी.

जालोर सहकारी समिति के उप रजिस्ट्रार नारायण सिंह चारण ने बताया कि जिले में 7 खरीद केन्द्रों पर 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद की जाएगी. मूंगफली की खरीदी के लिए सांचोर क्रय विक्रय सहकारी समिति में सांचोर और सांकड़, रानीवाड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति में रानीवाड़ा और धानोल, भीनमाल क्रय विक्रय सहकारी समिति में भीनमाल, नरसाणा और थूर कुल सात केन्द्र बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से किसानों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. साथ ही किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र और खरीद केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक की गई है. साथ ही वर्ष 2020-21 मूंगफली के लिए 5275 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया है. किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए खरीद केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार तोल-कांटे लगाये जाएंगे और पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःजालोर: 'मोहल्ले की बेटियां' कार्यक्रम के जरिए सिखाया जा रहा महिलाओं का सम्मान करना

उन्होंने कहा कि किसानों को पंजीकरण करते समय जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति और बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड़ करनी होगी. जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जाएगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मान्य नहीं होगा. यदि ई-मित्र द्वारा गलत पंजीयन किया जाता हैं अथवा तहसील के बाहर पंजीकरण किया जाता है, तो ऐसे ई-मित्रों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details